Priyanka Chopra Nick Jonas के Lip Lock के बीच आ गया Friend, आखिर कौन है ये | Boldsky

2020-10-26 2

Fans love the pair of Priyanka and Nick Jonas very much. The mutual bonding and love of the two are not hidden from anyone. However, the fans were a bit surprised to hear the news of Priyanka and Nick's wedding. Priyanka Chopra is very active on social media. His shared photos and videos go viral on social media. Meanwhile, some pictures of Priyanka and Nick have surfaced in which he is seen liplocking.Priyanka and Nick these pictures are going viral. During this, a friend of his is also seen with him. Seeing what the two are doing, he is unable to stop himself and starts making pouts. This photo of Nikayanka is 10 months old, but recently Nick shared it on his Instagram story and congratulated friend Glenn Powell on his birthday. After which this picture went viral.

प्रियंका और निक जोनस की जोड़ी को फैंस खूब प्यार करते हैं। दोनों की आपसी बॉन्डिंग और प्यार किसी से छिपा नहीं हैं। हालांकि फैंस प्रियंका और निक की शादी की खबर को सुन कर थोड़े हैरान तो हुए थे। वहीं प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इसी बीच प्रियंका और निक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका और निक यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनका एक दोस्त भी नजर आ रहा है। दोनों को किस करता हुआ देखकर वह खुद को रोक नहीं पाता और पाउट बनाने लगता है। निकयांका की यह तस्वीर 10 महीने पुरानी है, लेकिन हाल ही में निक ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दोस्त ग्लेन पॉवेल को जन्मदिन की बधाई दी थी। जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई।

#PriyankaChopraNickJonasKiss #PriyankaNickKissViral